मंडला, मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में नारायणगंज के निकट नर्मदा नदी में बृहस्पतिवार सुबह एक नाव के पलट जाने से पांच लोग लापता हो गये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आर आर एस परिहार बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर नारायणगंज कस्बे के पास नर्मदा नदी को पार करने के दौरान नाव पलट गयी। नाव में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से दस लोग दूसरी नाव को पकड़कर और नदी को तैर कर बाहर आ गये। जबकि चार महिलाएं और आठ वर्षीय एक बालक समेत पांच का कोई पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि नाव में सवार सभी लोग सिवनी जिले के बखारी घाट से मंडला जिले के गोहगांव घाट आ रहे थे। नाव दुर्घटना के खबर मिलते ही विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, अपर कलेक्टर मीना मसराम तथा पुलिस अधिकारी आपदा प्रबंधन की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। राहत दल नदी में लापता लोगों की खोज में जुटा हुआ है। फिलहाल नदी में डूबे लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Latest India News