अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मचे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी। जिसमें गूगल मैप पर अयोध्या की जगह ‘मंदिर यहीं बनेगा’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, तस्वीर के वायरल होने के बाद जब गूगल को इसकी भनक लगी तो उसने इसे सही कर दिया। अब अयोध्या की जगह पर अयोध्या ही लिखा दिखाई दे रहा है।
इस घटनाक्रम को लेकर गूगल ने अपनी सफाई में कहा है कि यूजर की सुविधा के लिए उन्होंने यूजर्स मैप की लोकेशन और पते में बदलाव करने की छूट यूजर्स को दे रखी है। लेकिन, कुछ यूजर इसमें छेड़खानी कर कुछ भी लिख देते हैं। हालांकि, गूगल ने इसके बारे में जल्द ही समाधान करने की बात कही।
बता दें कि हिंदू संगठनों के लोग पिछले कई सालों से ‘मंदिर यहीं बनेगा’ का नारा लगाते हुए विवादित जगह पर राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
Latest India News