A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में इटली से लौटे एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, राज्य का पहला मामला

पंजाब में इटली से लौटे एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, राज्य का पहला मामला

पंजाब में इटली से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है। बता दें कि राज्य का यह पहला मामला है।

<p>पंजाब में इटली से...- India TV Hindi पंजाब में इटली से लौटे एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, राज्य का पहला मामला

चंडीगढ़: पंजाब में इटली से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है। यह जानकारी अधिकारी ने दी। बता दें कि राज्य का यह पहला मामला है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 110,000 के पार पहुंच गई है।

भारत को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिये हरसंभव उपाय किए हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के बाद कहा, ‘‘मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब मिलकर सभी प्रकार की तैयारियां कर रहे हैं। स्थिति से निपटने के लिए कोई भी रास्ता हम छोड़ नहीं रहे हैं।’’

 

Latest India News

Related Video