A
Hindi News भारत राष्ट्रीय व्यक्ति ने धारदार हथियार से मां की हत्या की, कटे सिर के साथ थाने पहुंचा

व्यक्ति ने धारदार हथियार से मां की हत्या की, कटे सिर के साथ थाने पहुंचा

पुलिस ने आज बताया कि आनंद की अपनी मां रानी से संपत्ति विवाद को लेकर अकसर लड़ाई होती थी...

representational image- India TV Hindi representational image

पुदुकोट्टई( तमिलनाडु): जिले के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी उस समय हतप्रभ रह गए जब 30 वर्षीय एक व्यक्ति कथित तौर पर अपनी मां की हत्या करने के बाद उसका‘‘ कटा हुआ सिर’’ लेकर थाने पहुंच गया।

पुलिस ने आज बताया कि आनंद की अपनी मां रानी से संपत्ति विवाद को लेकर अकसर लड़ाई होती थी। पुलिस ने कहा कि उनके घर में आज सुबह इस मुद्दे पर बहस होने के बाद आनंद ने धारदार हथियार से अपनी मां का कथित तौर पर सिर काट दिया और फिर सिर लेकर करम्बाकुडी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने कहा कि मारी गई महिला दस वर्ष पहले अपने पति की हत्या से जुड़े एक मामले में बरी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest India News