नई दिल्ली: एक युवक ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। युवक का नाम राहुल है। फिलहाल पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर में 11 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक के मेट्रो रेल के सामने कूदने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां उन्हें रेल पटरी पर युवक की लाश मिली। यह घटना टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राहुल दिल्ली के गोपाल नगर (नजफगढ़) इलाके का रहने वाला था। युवक के पिता का नाम रविंद्र सिंह बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर आत्महत्या की कई खबरें आई हैं।
Latest India News