जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में युवती की मौत हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना श्री राम नगर विस्तार कालोनी में हुई है। युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक का सवाईमान सिंह चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोविन्द सोनी (27) ने वर्षा सोनी (23) पर गोली चलाई और उसके बाद आत्महत्या का प्रयास किया। कार से हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे शादी करना चाहते थे लेकिन अपने शादी के लिये परिजनों को राजी नहीं कर पाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि युवक अपने एक रिश्वतेदार की कार में युवती को उसके घर के पास से लाया था। दोनों श्री राम नगर विस्तार कॉलोनी में रहते थे।
Latest India News