A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली के मयूर विहार में पुरुष और महिला ने की खुदकुशी, जहरीले पदार्थ का किया सेवन

दिल्ली के मयूर विहार में पुरुष और महिला ने की खुदकुशी, जहरीले पदार्थ का किया सेवन

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक पुरुष और महिला ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली।

Delhi Police- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) Delhi Police

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक पुरुष और महिला ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला कि दोनों प्रेम संबंध में थे लेकिन महिला की 6 महीने पहले किसी और से शादी हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर थाने को सोमवार शाम करीब सवा सात बजे सूचना मिली कि मयूर विहार के फेज तीन के सफेदा पार्क इलाके में एक पुरुष और एक महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उनकी उम्र 20-25 साल के आसपास है।

पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंपा जाएगा।

Latest India News