चोपरा (पश्चिम बंगाल): दार्जिलिंग के हालात पर ममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी पार्टियों से हिंसा व अशांति खत्म करने तथा क्षेत्र में शांति बहाल करने की अपील की। उत्तरी बंगाल के दौरे के पहले दिन उत्तरी दिनाजपुर में यहां एक सार्वजनिक बैठक में ममता ने कहा, "हिंसा फैलाकर अशांति का माहौल बनाने का क्या मतलब है? मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर लाने और लोगों को परेशानी से निजात दिलाने की अपील करती हूं। इसमें आम आदमी की कोई गलती नहीं है।"
उन्होंने कहा, "चाय बगान के मजदूरों को खाना नहीं मिल रहा है, क्योंकि आधे चाय बगान बंद पड़े हैं। स्कूल व कॉलेज बंद हैं, व्यापार बंद है, पर्यटन पर लगाम लग गई है, होटल बंद हैं, यातायात बाधित है। क्या हो रहा है..।" उन्होंने कहा, "आप इस तरह के आंदोलन का सहारा क्यों ले रहे हैं? जब लोगों के पास खाना और काम नहीं है, ऐसे में राजनीतिक लाभ के लिए आंदोलन चलाना सही नहीं है।" दार्जिलिंग को अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड करार देते हुए ममता ने कहा, "मैं जो भी कर सकती हूं, निश्चित तौर पर करूंगी। लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकती, जिससे अशांति व गड़बड़ी हो।"
Latest India News