कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित गैर-भाजपा नेताओं की बड़ी रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली रवाना होंगी। TMC के एक नेता ने सोमवार को कहा कि ममता के बृहस्पतिवार तक नई दिल्ली में ही रहने की संभावना है।
नेता ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के अनुसार, ममता 12 फरवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी और 13 फरवरी को आप द्वारा आयोजित विपक्ष की रैली में शामिल होंगी। वह विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलेंगी।’’ बता दें कि आप की ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आयोजित होगी।
उम्मीद की जा रही है कि बीती 19 जनवरी को ममता द्वारा आयोजित विपक्ष की महारैली में शामिल लगभग सभी दल इसमें भाग लेंगे। तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी इसमें भाग लेंगे। हालांकि, कांग्रेस के आप रैली में भाग लेने की संभावना नहीं है।
Latest India News