नई दिल्ली: नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपने नहीं आने की जानकारी दी है। बता दें कि पंद्रह जून को नीति आयोग की बैठक होनी है। ममता बनर्जी के मुताबिक नीति आयोग के पास राज्य सरकारों को वित्तीय मदद देने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए इस बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है।
इससे पहले ममता बनर्जी ने अंतिम समय पर पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से मना कर दिया था। ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार केन्द्र सरकार की आलोचना की थी।
वहां की 42 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार 18 सीटें मिली है, जिसने 2014 के चुनाव में सिर्फ 2 सीट जीती थी जबकि, ममता के गढ़ बंगाल में उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। उसके बाद से टीएमसी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी के ज्वाइन किया है।
Latest India News