A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खुले में शौचमुक्त घोषित हुआ ग्रामीण बंगाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान

खुले में शौचमुक्त घोषित हुआ ग्रामीण बंगाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया और कहा कि उनकी सरकार अब ठोस कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Mamata banerjee declares rural Bengal open defecation free- India TV Hindi Mamata banerjee declares rural Bengal open defecation free

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया और कहा कि उनकी सरकार अब ठोस कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी। ग्रामीण बंगाल के करीब 1.35 करोड़ घर ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ के दायरे में आते हैं, जिसका लक्ष्य सभी गांवों को दो अक्टूबर तक खुले में शौचमुक्त घोषित करना है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार रात को ट्वीट किया कि ‘‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ग्रामीण बंगाल अब खुले में शौच मुक्त है। भारत सरकार ने हमारी इस उपलब्धि की पुष्टि की है। स्वच्छ एवं हरित वातावरण तथा सुरक्षित जीवन की दिशा में यह हमारा अभियान था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अगला फोस ठोस कचरा प्रबंधन पर होगा।’’

Latest India News