A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्‍तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में स्थित ओबरा थर्मल प्‍लांट में लगी भीषण आग

उत्‍तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में स्थित ओबरा थर्मल प्‍लांट में लगी भीषण आग

उत्‍तर प्रदेश के एक प्रमुख थर्मल पावर प्‍लांट ओबरा में आज सुबह भीषण आग लग गई।

<p>Power Plant </p>- India TV Hindi Power Plant 

नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश के एक प्रमुख थर्मल पावर प्‍लांट ओबरा में आज सुबह भीषण आग लग गई। राज्‍य के सोनभद्र जिले में स्थित ओबरा पावर प्‍लांट में आज सुबह अचानक आग भड़क उठी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह लगभग 5 बजे पावर प्‍लांट में आग लगी। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा संचालित इस पावर प्‍लांट में रविवार सुबह आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड के जरिए आग बुझान की कवायद शुरू हो गई। अतिरिक्‍त जिला मजिस्‍ट्रेट उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

ओबरा थर्मल पावर प्‍लांट पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक प्रमुख बिजली संयंत्र है। यह प्‍लांट उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार और झारखंड के बॉर्डर पर स्थित है। प्‍लांट से अधिकतर उत्‍तर प्रदेश को बिजली सप्‍लाई होती है। 

 

Latest India News