भरूच: गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर में आज गणेश मूर्ति लाते समय एक बड़ा हादसा हो गया। अंकेलश्वर के आदर्श मार्केट में गणेश मूर्ति को लाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से संपर्क होने के कारण 7 लोगों को करंट का जबरदस्त झटका लगा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि अकंलेश्वर के आदर्श मार्केट में एक स्थान पर गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल में 26 फीट ऊंची यह मूर्ति ले जाई जा रही थी। तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को बांस से हटाने के दौरान बरसाती मौसम की वजह से यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान अमित और कुणा के रूप में की गई है।
Latest India News