A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिरडी साईंबाबा मंदिर को 2019 में दान मिले 287 करोड़ रुपये

शिरडी साईंबाबा मंदिर को 2019 में दान मिले 287 करोड़ रुपये

श्री साईं बाबा मंदिर के प्रबंधन का दायित्व संभाल रहे संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी), शिरडी के प्रबंधन को इस वर्ष दान में 287 करोड़ रुपये मिले हैं।

<p>shirdi sai baba temple</p>- India TV Hindi shirdi sai baba temple

अहमदनगर (महाराष्ट्र): श्री साईं बाबा मंदिर के प्रबंधन का दायित्व संभाल रहे संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी), शिरडी के प्रबंधन को इस वर्ष दान में 287 करोड़ रुपये मिले हैं। एसएसटीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलिकर ने आईएएनएस को बताया, "एक जनवरी से 31 दिसंबर तक विभिन्न रूपों में दान लगभग 287 करोड़ रुपये मिला है। यह पिछले साल के कैलेंडर वर्ष में मिले कुल 285 करोड़ रुपये से अधिक है।"

उन्होंने कहा कि लगभग 217 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए हैं। वहीं 70 करोड़ रुपये (कुल दान का लगभग 33 फीसदी) चेक, डिमांड ड्राफ्ट, मनी-ऑर्डर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ऑनलाइन स्थानांतरण, विदेशी मुद्राएं आदि से मिले हैं। मुगलिकर ने कहा कि दान में सोने के आभूषण, सिक्के, गिनी और लगभग 19 किलोग्राम के अन्य कीमती सामान शामिल हैं। इसके अलावा 391 किलो चांदी दान के रूप में प्राप्त हुई है।

सीईओ ने कहा कि कैश काउंटर से 60.84 करोड़ और संग्रह पेटी से 156.49 करोड़ रुपये दान के रूप में निकले हैं। वहीं विदेशी मुद्रा के तौर पर कुल 10.58 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा 23.35 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से, 2.17 करोड़ रुपये मनी-ऑर्डर के माध्यम से, 17.59 करोड़ रुपये क्रेडिट/डेबिट कार्ड से और 16.02 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से प्राप्त हुए। सभी समुदायों के श्रद्धेय साईंबाबा की समाधि का 2018 शताब्दी वर्ष था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे शीर्ष वीवीआईपी सहित दुनियाभर के एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने सालभर के उत्सवों में हिस्सा लिया।

Latest India News