नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। ये झड़प कल देर रात हुई। पानी को लेकर विवाद के बाद एक गुट के लोगों ने कई जगह पर आगजनी और तोड़़फोड़ की। इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। भीड़ द्वारा किए गए पथराव में करीब 15 पुलिसकर्मियों सहित 60 अन्य लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा तकरीबन 50 गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है।
पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात न सुधरने पर पुलिस ने प्लास्टिक बुलेट चलाए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। औरंगाबाद में धारा 144 लगाई दी गई है।
युवक की मौत से तनाव है लेकिन स्थिति सामान्य है। झड़प के बाद हिंसा सबसे पहले औरंगाबाद के गांधीनगर इलाके में शुरू हुआ फिर मोती कारंजा, राजाबाजार, शाहगंज, चेलीपुरा और अंगूरीबाग जैसे इलाके में फैल गया। लोगो से पुलिस ने शांति बरतने की अपील की है।
Latest India News