A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: फर्जी पुलिसवालों ने डॉक्टर से की वसूली की कोशिश, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र: फर्जी पुलिसवालों ने डॉक्टर से की वसूली की कोशिश, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नकली पुलिसकर्मियों द्वारा डॉक्टर से पैसे की वसूली करने का मामला सामने आया है।

Five arrested for posing as cops to extort money from doctor in Thane | Representational- India TV Hindi Five arrested for posing as cops to extort money from doctor in Thane | Representational

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नकली पुलिसकर्मियों द्वारा डॉक्टर से पैसे की वसूली करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिसकर्मी बनकर एक डॉक्टर से धन वसूली की कोशिश के आरोप में दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बीते गुरुवार को पांचों आरोपी मुंब्रा स्थित डॉक्टर नदीम बेग के क्लिनिक पहुंचे।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टर को धमकी दी कि वे वहां मिली गर्भपात किट को लेकर उसका खुलासा कर देंगे। उन्होंने खुलासा न करने के एवज में 2 लाख रुपयों की मांग की। अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर ने आरोपियों से कहा कि किट उनकी नहीं है। इस पर पांचों आरोपियों ने क्लिनिक की वीडियोग्राफी शुरू कर दी और कहने लगे कि वे इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों तथा पुलिस से शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आरोपी बाद में 1.5 लाख रुपये देने की बात करने लगे जो शिकायतकर्ता द्वारा नवी मुम्बई स्थित एक रेस्तरां में दिए जाने थे।’ 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्तरां में डॉक्टरों ने पांचों को काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। इन पांचों लोगों की पहचान संदीप कांबले (32), अशोक शिरवडे (30), शैलेश यादव (31), अनिता थापा (40) और सविता जाधव (30) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (जोन-1) डीएस स्वामी ने बताया कि पांचों लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Latest India News