पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पचास साल के एक किसान ने 29 अक्टूबर को कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि किसान के परिवारवालों के अनुसार असामयिक वर्षा के कारण फसल को हुए नुकसान के कारण किसान ने आत्महत्या की। मृतक का नाम धर्मा जाधव था और वह डहाणू तालुका जिरवापड़ा गाँव का निवासी था।
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन किसान के परिजन का कहना है कि असामयिक वर्षा से जाधव के खेत में अत्यधिक पानी भर गया जिसके कारण फसल नष्ट हो गयी। इस नुकसान से जाधव अवसाद में चला गया था। अधिकारियों ने जाधव के परिजन के दावे की जाँच करते हुए कहा कि मृतक ने किसी वित्तीय संस्थान से कोई ऋण नहीं लिया था।
दहानू तालुका के तहसीलदार राहुल सारंग ने कहा कि जिला कृषि विभाग की रिपोर्ट आने के बाद जाधव के परिवारवालों को चार लाख रुपए मुआवजा मिलेगा। पुलिस निरीक्षक आनंद काले ने कहा कि कासा पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और वे पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Latest India News