ठाणे: कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई में काम करने वाले 40 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर कोरोना वायरस के डर से एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे थे। इस अधिकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि ट्रक में सब्जियां हैं। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नासिक में भी पकड़े गए थे मजदूर
कोपड़ी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) डी गावड़े ने बताया, ‘पकड़े गए 40 प्रवासी मजदूर मुंबई में काम करते हैं। कोरोना वायरस खतरे के डर से वे ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने-अपने पैतृक स्थान लौटने की कोशिश कर रहे थे। वे नासिक पहुंचे थे जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उसी वाहन में उन्हें मुंबई लौट जाने को कहा। पुलिस की कार्रवाई के डर से चालक ने ट्रक को मुंबई की तरफ मोड़ लिया। जब ट्रक ठाणे में आनंद नगर जांच चौकी पर पहुंचा, पुलिस ने वाहन की जांच की और उसमें सवार मजदूरों को देखा।’
यहां क्लिक करके देखें भारत में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले
महाराष्ट्र में मिले 135 पॉजिटिव केस
गावड़े ने कहा कि उनसे जब पूछा गया कि वे उत्तर प्रदेश क्यों जा रहे थे तो मजदूरों ने बताया कि वे मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार से डरे हुए हैं और इसलिए अपने घर लौटना चाहते थे। इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 135 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, और इनमें से 19 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अबतक कुल 4228 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 4017 लोगों के टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं और 135 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं।
Latest India News