Coronavirus Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 423 मामले, जानिए किस शहर में कितने केस
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज शुक्रवार तक कुल 423 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के 17 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर फैला दिए हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज शुक्रवार तक कुल 423 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के 17 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर फैला दिए हैं। गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में ही अबतक कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा 17 मौतें मुंबई में हुई हैं। पुणे, ठाणे और बुलढाना में 1-1 कोरोना संक्रमिण मरीज की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 42 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जिनमें पुणे से 18 लोग, मुंबई से 15 लोग, नागपुर से 4, यवतमाल से 3, अहमदनगर और औरंगाबाद से 1-1 कोरोना वायरस का मरीज ठीक हुआ है।
महाराष्ट्र में जिलेवार कोरोना पॉजीटिव केस की बात करें तो मुंबई में सबसे ज्यादा 236 मामले दर्ज किए गए हैं। पुणे में 61, ठाणे में 45, सांगली में 25, अहमदनगर में 17, नागपुर में 16, बुलढाना में 5, यवतमाल में 4, औरंगाबाद और सतारा में 3-3, कोल्हापुर में 2, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोंदिया, जलगांव, नासिक और ओस्मनाबाद में 1-1 कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है।
जानिए किस शहर में कितने केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो अहमदनगर में कुल 17 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 1 ठीक हो चुका है जबकि 16 एक्टिव केस हैं। औरंगाबाद में 3 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं 1 कोरोना मरीज ठीक हो चुका है जबकि 2 एक्टिव केस हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा 236 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 204 एक्टिव केस हैं। नागपुर में 16 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 4 लोग रिकवर हुए हैं जबकि 12 एक्टिव केस हैं। पुणे में 61 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, 18 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 की मौत हो गई है। पुणे में 42 एक्टिव केस हैं।
रत्नागिरी में 1 कोरोना एक्टिव पॉजीटिव केस सामने आया है। ठाणे में 45 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 1 की मौत हो गई है जबकि 44 एक्टिव केस हैं। यवतमाल में 4 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं जिसमें 3 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 एक्टिव केस है। सांगली में 25 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। सतारा में 3 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। सिंधुदुर्ग में 1 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। कोल्हापुर में 2 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। गोंदिया में 1 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं।