मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामलों में इस हफ्ते तेजी से बढ़ोतरी हुई है और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक कोरोना वायरस के कुल 320 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को ही महाराष्ट्र के 18 नए मामले सामने आए हैं। इन 18 मामलों में 16 मामले अकेले मुंबई के हैं जबकि 2 पुणे से भी 2 मामले सामने आए हैं। इस घातक वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अबतक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है।
सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश सहित दुनियाभर में यह वायरस अपना संक्रमण फैला रहा है। भारत में इस वायरस की चपेट में अबतक लगभग 1400 लोग आ चुके हैं जिनमें से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इन मामलों में 124 लोग ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं।
पूरी दुनिया की बात करें दो दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 8.58 लाख मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 42000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि लगभग 1.78 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से आए हैं जहां अबतक लगभग 1.88 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, दूसरे नंबर पर 1.57 लाख मामलों के साथ इटली है और तीसरे नंबर पर 96 हजार मामलों के साथ स्पेन है। वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी और वहां पर अबतक कुल 81518 मामले आए हैं जिनमें 76052 ठीक हो चुके हैं और 3305 लोगों की मौत हुई है। चीन में इस वायरस से संक्रमित सिर्फ 2161 मामले ही बचे हैं।
Latest India News