गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीते 4 सालों में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने बीते दो दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में कम से कम 14 नक्सली मारे गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले बीते 3 अप्रैल को भी महाराष्ट्र पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराया था। उस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस और नक्सलियों के बीच में ताजा मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतापल्ली इलाके में स्थित बोरिया जंगल में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में इस हमले में दो बड़े नक्सली नेताओं, साईनाथ और सीनू, के भी मारे जाने की खबर है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की पुलिस बीते कई दिनों से नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस को अपने इस सर्च ऑपरेशन में 22 अप्रैल को बड़ी कामयाबी मिली।
Latest India News