महाराष्ट्र के यवतमाल में रविवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यवतमाल में एक वाहन के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा किस कारण हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक खबर है। यहां हाईवे पर गलत दिशा में आ रही एक कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा टोल प्लाजा के पास नजदीक हुआ। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिस वजह से कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र मे हुआ।
Latest India News