A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मैगी का प्रचार कर फंसे अमिताभ-माधुरी, कोर्ट ने FIR के दिए आदेश

मैगी का प्रचार कर फंसे अमिताभ-माधुरी, कोर्ट ने FIR के दिए आदेश

नई दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने मैगी का विज्ञापन करने को लेकर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के अलावा नेस्ले ग्रुप के प्रबंधक मोहन गुप्ता और निदेशक शबाब आलम

अमिताभ-माधुरी पर,...- India TV Hindi अमिताभ-माधुरी पर, कोर्ट ने FIR के दिए आदेश

नई दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने मैगी का विज्ञापन करने को लेकर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के अलावा नेस्ले ग्रुप के प्रबंधक मोहन गुप्ता और निदेशक शबाब आलम के खिलाफ एएफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

कल मुजफ्फरपुर के एक अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम कोर्ट में इन सभी के खिलाफ एक शिकायत की थी। आज एसीजेएम वेदप्रकाश सिंह ने मामले के सुनवाई के बाद FIR दर्ज करने का आदेश दिया। IPC की धारा 270, 272, 273,275, 276, और 420 के तहत दर्ज कराया गया है।

मैगी विवाद पर सरकार ने कहा है कि सारे देश से मैगी के सैंपल उठाए गए हैं और अगले एक-दो दिन में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। सरकार ने कहा है कि रिपोर्ट से अगर ये साबित होता है कि मैगी में कुछ गड़बड़ी है तो फिर उसका प्रचार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Latest India News