छतरपुर (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश के छतरपुर से 100 किमी दूर गौरिहार थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम उत्साही एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति के माथे पर स्केच पेन से लिखा 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना।’ मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले को गंभीरता को लेते हुए छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने मजदूर के माथे पर ऐसा लिखने वाली सब इंस्पेक्टर अमिता अग्निहोत्री लाइन अटैच कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इस थाना इलाके के चंद्रपुरा गांव से लोग बार-बार आ जा रहे थे। इसी बात से नाराज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने इस मजदूर के माथे पर लिख दिया कि 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया मुझसे दूर रहना'।
सौरभ ने बताया कि उत्तर प्रदेश से सटे गौरिहार थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर ने शनिवार रात उत्तर प्रदेश से आए कुछ मजदूरों के मेडिकल परीक्षण के समय स्केच पेन से कुछ लिखने की बात सामने आई है जबकि इस संबंध में सबको बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्केच पेन से लिखने की बात स्वीकार योग्य नहीं है, ऐसा करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Latest India News
Related Video