भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टरों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पर आरोप है कि लॉकडाउन में अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ सहित इमर्जेंसी सेवा में लगे कर्मचारियों को आने-जाने से रोक रही है। बुधवार शाम AIIMS से ड्यूटी के बाद घर जा रहे 2 पीजी डॉक्टर्स को पुलिसकर्मियों ने रोककर पीट दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर डंडा मार देने से एक डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी डॉक्टर ऋतु परना और डॉक्टर युवराज शाम 06:30 बजे एम्स के पीछे स्थित अपने घर जा रहे थे रस्ते में 2 पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे। डॉक्टर युवराज ने बताया कि वहां मौजूद पुलिसवालों ने बिना कुछ सुने डंडे से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने जब आई कार्ड देखने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने गालियां दी। हमारा सामान भी फेंक दिया।’ डंडे लगने की वजह से एक डॉक्टर का हाथ टूटने की बात भी कही जा रही है।
एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस मामले को बेहद शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और डीजीपी समेत सभी बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों में से एक है। इस सूबे में 200 से भी ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इसके चलते कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest India News