भोपाल। किसान कर्जमाफी का वादा कर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस पर विपक्षी दलों द्वारा जमकर प्रहार किया जाता है। अब कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने भी एक सभा में कर्जमाफी में हो रही देरी पर बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा था कि हम सरकार बनाने के बाद 10 दिनों में 2 लाख रुपये तक के किसान ऋण माफ कर देंगे, लेकिन हम नहीं कर सके। विपक्ष कहता है कि हमने आपको धोखा दिया। मैं कहना चाहता हूं कि स्थिति कठिन है इसलिए कर्ज माफ करने में देरी हो रही है।"
Latest India News