A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मध्य प्रदेश के रायसेन में बस नदी में गिरी, 7 की मौत और कई घायल

मध्य प्रदेश के रायसेन में बस नदी में गिरी, 7 की मौत और कई घायल

हादसे के बाद कोतवाली पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुल से नीचे पानी में गिरने के बाद बस आधी डूब गई। घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

मध्य प्रदेश के रायसेन में बस नदी में गिरी, 7 की मौत और कई घायल- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE मध्य प्रदेश के रायसेन में बस नदी में गिरी, 7 की मौत और कई घायल

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन में भोपाल से छतरपुर जा रही यात्री बस पुल से नीचे गिर गई। हादसा आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे हुआ। रायसेन में रिछन नदी के पुल से जा रही बस नीचे नदी में गिर गई जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

हादसे के बाद कोतवाली पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुल से नीचे पानी में गिरने के बाद बस आधी डूब गई। घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। नौ की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इंदौर से छतरपुर की ओर जा रही बस में 45 यात्री सवार थे। बस पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला गया।

Latest India News