A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले 187 दिन में सबसे कम

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले 187 दिन में सबसे कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कहा कि देश में 187 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम नए दैनिक मामले सामने आए हैं, जिनकी संख्या 16,500 से भी कम है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले 187 दिन में सबसे कम- India TV Hindi Image Source : PTI भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले 187 दिन में सबसे कम

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कहा कि देश में 187 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम नए दैनिक मामले सामने आए हैं, जिनकी संख्या 16,500 से भी कम है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में 25 जून को महामारी के 16,922 मामले सामने आए थे, जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 16,432 नए मामले सामने आए हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर अब 2,68,581 रह गई है। 

मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 8,720 की कमी आई है। इसने कहा कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि और नए मामलों में कमी की वजह से देश में महामारी को मात दे चुके लोगों की संख्या एक करोड़ के नजदीक पहुंच गई है तथा यह अब 98,07,569 है। 

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि ठीक होने वाले लोगों तथा उपचाराधीन लोगों की संख्या में अंतर लगातार बढ़ रहा है और अब यह 95,38,988 के आंकड़े पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 24,900 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी है। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने के नए मामलों में से 77.66 प्रतिशत मामले 10 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। 

महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 4,501 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, केरल में एक दिन में 4,172 और छत्तीसगढ़ में 1,901 लोग ठीक हुए हैं। महामारी के नए मामलों में से 78.16 प्रतिशत मामले दस राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 2,498 और छत्तीसगढ़ में 1,188 नए मामले सामने आए हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे में 252 और लोगों ने महामारी की वजह से दम तोड़ा है, जिनमें मौत के 77.38 प्रतिशत मामले दस राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौत के नए मामलों में से 19.84 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां 50 और मरीजों की मौत हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 27 तथा छत्तीसगढ़ में 26 और लोगों की मौत हुई है।

Latest India News