नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ INX Media मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया लुकआउट नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की सड़क, वायु और समुद्र मार्ग से आवाजाही रोकने के लिए उनके खिलाफ नया लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसियों से कहा गया है कि चितंबरम को देश की सीमा पार नहीं करने दी जाए।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि उनकी टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के ड्राइवर से पूछताछ की है, ड्राइवर ने बताया कि चिदंबरम उसे छोड़कर चले गए थे और अब उसे मालूम नहीं है कि कहां पर हैं। सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम की लास्ट लोकेशन लोधी रोड के आसपास थी, उसके बाद से फोन बंद है, उनके घर के अलावा कई जगहों पर उन्हें सर्च किया गया लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है।
मंगलवार शाम से सीबीआई और ईडी की टीम उनकी तलाश में है पर चिदंबरम हैं कि उन्हें मिल ही नहीं रहे। बुधवार को सीबीआई की टीम तीसरी बार चिदंबरम की तलाश में दिल्ली के जोरबाग इलाके के आवास में पहुंची। हालांकि हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद से पी चिदंबरम गायब हैं। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है लेकिन चिदंबरम का अब तक कोई पता नहीं है।
बता दें कि मंगलवार शाम से ही सीबीआई-ईडी ने चिदंबरम की तलाश तेज कर दी थी लेकिन वो कहीं मिले नहीं। लिहाजा सीबीआई की टीम ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका कर उन्हें दो घंटे में हाजिर होने का फरमान सुना दिया। ईडी और सीबीआई की टीम लगातार उन्हें तलाश रही है। उनके घर, दफ्तर और उनके बेटे के दफ्तर का चक्कर काट रही है लेकिन चिदंबरम कहीं नहीं मिल रहे।
मंगलवार दोपहर 3 बजे दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद शाम 4 बजे जमानत खारिज होते ही चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन चीफ जस्टिस ने फौरन कोई राहत देने से इनकार कर दिया। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कपिल सिब्बल और बाकी नेताओं के साथ पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास पहुंचे।
Latest India News