तिरूवनंतपुरम: एलडीएफ सरकार द्वारा नियुक्त किये जाने पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लोकनाथ बेहेरा करीब दो महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर केरल पुलिस प्रमुख बन जाएंगे। वह टी पी सेनकुमार का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृा हो जाएंगे। पिछले साल सत्ता में आने के तुरंत बाद एलडीएफ सरकार ने अप्रत्याशित रूप से सेनकुमार को उनके पद से हटा दिया था। जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय में एलडीएफ सरकार के खिलाफ 11 महीने तक लड़ाई लड़ी तब उन्हें छह मई को बेहरा के जगह पर पुलिस महानिदेशक :कानून और व्यवस्था: के रूप में तैनात किया गया था। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
उच्चतम न्यायालय ने सेनकुमार के तबादले को अनुचित और मनमाना पाया और उन्हें फिर से नियुक्त करने का आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की एक बैठक हुयी जिसमें बेहेरा को फिर से नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। वह अभी सतर्कता और भ्रष्टाचार ब्यूरो निदेशक में डीजीपी :कानून और व्यवस्था: के रूप में तैनात हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्य सचिव निलनी नेट्टो और अतिरिक्त मुख्य सचिव :गृह: और विधि सचिव सहित तीन सदस्यीय एक पैनल की सिफारिशों के आधार पर नियुक्ति की गयी है।
ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?
Latest India News