बेंगलुरु: अमेरिकी रक्षा एवं एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बुधवार को भारत के लिए नया लड़ाकू विमान F-21 प्रदर्शित किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का प्लान इस विमान के भारत में ही निर्माण का है। आपको बता दें कि कंपनी की नजर भारत से मिलने वाले अरबों डॉलर के सैन्य ऑर्डर पर है। कंपनी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलरू में एयर शो ‘एयरो-इंडिया 2019’ के पहले दिन अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया एफ-21 विमान ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत ‘बेजोड़’ अवसर उपलब्ध कराता है।
लॉकहीड मार्टिन ने कहा कि अत्याधुनिक वायु शक्ति भविष्य की दिशा में भारत के कदमों को मजबूत करती है। अमेरिकी कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत के लिए लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा एफ-21 का विनिर्माण भारत में किया जाएगा। अमेरिकी रक्षा एवं एयरोस्पेस कंपनी ने पूर्व में भारत को F-16 लड़ाकू विमान देने की पेशकश की थी। कंपनी ने कहा कि F-21 भारतीय वायुसेना की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करता है और भारत को विश्व के सबसे बड़े लड़ाकू विमान तंत्र से जोड़ता है।
लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स के ‘स्ट्रेटेजी एंड बिजनेस डवलपमेंट’ विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक लाल ने कहा कि एफ-21 बिल्कुल भिन्न है। उन्होंने कहा, ‘नया (एफ-21) विमान भारतीय वायुसेना को अत्याधुनिक और व्यापक गुणों से युक्त लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह बेमिसाल औद्योगिक अवसर भी उपलब्ध कराता है और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका सहयोग की घनिष्ठता को मजबूत करता है।’
Latest India News