A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Lockdown: सरकार के ताजा आदेश के बाद आज से खुल जाएंगी शराब की दुकानें? जानिए क्‍या है गृह मंत्रालय का जवाब

Lockdown: सरकार के ताजा आदेश के बाद आज से खुल जाएंगी शराब की दुकानें? जानिए क्‍या है गृह मंत्रालय का जवाब

दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि उन इलाकों में दुकान नही खुलेंगी, जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

आज से खुल जाएंगी शराब की दुकानें- India TV Hindi Lockdown: Will liquor shops open from today after new govt order? Here's what we know

नई दिल्‍ली। देश भर में लॉकडाउन के बीच कुछ गैर जरूरी सामानों की दुकान आज से खुल जाएंगी। गृह मंत्रालय ने 24 अप्रैल को एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी दुकानें खोली जा सकती हैं। आवासीय कॉलोनियों के नजदीक बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत होगी।  

दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि उन इलाकों में दुकान नही खुलेंगी, जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इस आदेश के बावजूद मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल अभी बंद ही रहेंगे। गृह मंत्रलाय ने अपने कल के आदेश में इन प्रतिष्ठानों को काम करने की इजाजत नही दी है। अब लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्‍या शनिवार से शराब की दुकानें भी खुल जाएंगी।

इस सवाल पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि बार, शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि शराब अलग श्रेणी में आती है। यह दुकान और प्रतिष्‍ठान अधिनियम के तहत नहीं आता है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने मॉल और सिंगल ब्रांड मेगा स्‍टोर को भी न खोलने का आदेश दिया है।

Latest India News