नई दिल्ली. लॉकडाउन में फंसे लोगों उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए रेलवे विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। शनिवार को गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है।
वहीं रेलवे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में विशेष भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ने 5,231 डिब्बों को कोविड केयर सेंटर्स में तब्दील किया है। ये 215 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। इनका उपयोग बहुत ही कम लक्षण वाले मरीजों में किया जाएगा।
Latest India News