A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अबतक 67 श्रमिक ट्रेन चला चुका है रेलवे, 70 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे अपने राज्य

अबतक 67 श्रमिक ट्रेन चला चुका है रेलवे, 70 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे अपने राज्य

विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से अबतक 67 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं।

Train- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से अबतक 67 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। रेलवे ने बाताया कि 4 मई तक 55 ट्रेनों का संचालन किया गया है। मंगलवार को बेंगलुरु, सूरत, साबरमति, जालंधर, कोटा, एरनाकुलम से ट्रेन चलाई गई हैं। आज रात तक 21 और श्रमिक ट्रेनों को संचालन होगा। इससे पहले गृह मंत्रालय द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक चलाई गईं 62 विशेष ट्रेनों से करीब 70,000 लोगों ने यात्रा की है।

Latest India News