नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान समाज के सबसे कमजोर वर्गों की मदद के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गये कदमों को रेखांकित करने के लिए वित्त मंत्रालय का एक ट्वीट साझा किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट साझा करते हुए लिखा, ‘‘सबसे कमजोर लोगों की मदद के लिए उठाए गये कुछ कदम।’’
मंत्रालय ने कहा कि 33 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत 22 अप्रैल तक 31,235 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली। इसमें कहा गया, ‘‘सरकार द्वारा स्थापित मजबूत डिजिटल भुगतान ढांचे ने पीएमजीकेपी के तहत त्वरित नकदी हस्तांतरण सुनिश्चित किया है।’’ सरकार ने 26 मार्च को पीएमजीकेपी की घोषणा की थी।
Latest India News