नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के आंकड़े के 3,000 के पार होने के बीच उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के इब्राहिमपुर गांव के लोगों ने इस बीमारी का प्रसार अपने यहां रोकने के लिये गांव की तरफ आने वाली सड़कों पर बैरीकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
इब्राहिमपुर गांव में प्रवेश के पांच रास्ते हैं और ग्रामीणों ने इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिये सड़कों पर रस्सी और लकड़ियां डाल कर अस्थायी रूप से मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। सब्जी विक्रेताओं और दूध वालों को गांव में प्रवेश की इजाजत तभी मिल रही है जब उनके पास हैंड सेनेटाइजर हो।
इब्राहिमपुर गांव के निवासी गौरव त्यागी ने कहा, “हमनें देखा की बंद के बावजूद बहुत से लोग हमारे गांव से होकर गुजर रहे हैं। अज्ञात वाहन भी इलाके में आ रहे थे। इसके मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से फैसला लिया गया कि बाहरी लोगों का प्रवेश बंद किया जाए।” उन्होंने कहा कि गांव के प्रवेश बिंदुओं पर तैनात लोग इलाके में आने वाले ‘संदिग्ध’ लोगों से पहचान-पत्र मांग रहे हैं।
एक अन्य निवासी राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे कदम से सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित होगी और लोगों की अनावश्यक आवाजाही भी रुकेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से बाहर नहीं जाने और बंद का पालन करने को कहा गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की कई सोसाइटी और कालोनियों में लोग ज्यादा सजग हो गए हैं और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेहद एहतियात बरत रहे हैं।
Latest India News