इंदौर. कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में बहुत सारे लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हे उनकी राज्यों की सरकारों ने निकालने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग सरकार के निर्दशों को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के इंदौर से, जहां पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे 18 लोगों को पकड़ा है।
पकड़े गए सभी लोग एक सीमेंट मिक्स करने वाले ट्रक की मशीन में छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे। इंदौर पुलिस ने इन सभी लोगों को मशीन में से निकालने के बाद ट्रक को पुलिस स्टेशन भेज दिया है और FIR दर्ज कर ली है।
Latest India News