गंगटोक. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सिक्किम सरकार ने शुक्रवार को राज्य में लागू पूर्ण लॉकडाउन को तीन अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव एससी गुप्ता की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, गृह विभाग के संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत लॉकडाउन को तीन अगस्त सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया है।
इसके मुताबिक, आवाजाही पर प्रतिबंध और लोगों के एकत्र होने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश तीन अगस्त से प्रभावी होंगे और 31 अगस्त तक लागू रहेंगे। सिक्किम सरकार ने राज्य में 20 जुलाई को दोबारा छह दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया था और इसे एक अगस्त के लिए आगे विस्तार दिया गया था।
Latest India News