नई दिल्ली: ओ़डिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 मई की शाम से 1 जून सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी। वहीं वीकेंड पर कम्पलीट लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। शुक्रवार शाम बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा। सरकार ने लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का आदेश जारी किया है।
- सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेंटर और अन्य शिक्षण संस्थान बद रहेंगे
- सोमवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक राशन, फल सब्जी आदि की दुकानें खुली रहेंगी
- आपातकालीन या आवश्यक सेवाओ से जुड़े संस्थानों को कार्य करने की इजाजत रहेगी
- अस्पताल खुले रहेंगे, दवा की दुकानें आदि इमजेंसी सेवा जारी रहेगी
- बैंकों में न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम जारी रहेगा
- शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, सैलून जिम स्विमिंग पूल बंद रहेंगे
- रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, होम डिलिवरी की सुविधा जारी रहेगी
- रेलवे, एयर सर्विस, बंदरगाह चालू रहेंगे
- आईटी कंपनियां अधिकतम 20 फीसदी स्टाफ के साथ काम कर सकेंगी
Latest India News