A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बांग्लादेश के साथ दोस्ती का सुनहरा दौर, PM मोदी और हसीना ने किये 22 समझौतों पर हस्ताक्षर

बांग्लादेश के साथ दोस्ती का सुनहरा दौर, PM मोदी और हसीना ने किये 22 समझौतों पर हस्ताक्षर

PM मोदी ने कहा कि दोनों देश नये क्षेत्रों में सहयोग के इच्छुक हैं। हम यह चाहते हैं कि तकनीक के क्षेत्र में हम साथ काम करें। दोनों देशों के पुराने संबंध हैं और हम एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं।

Hasina-Modi- India TV Hindi Hasina-Modi

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस, सिक्युरिटी और असैन्य परमाणु उर्जा से जुड़े 22 समझौते हुए। समझौते के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि दोनों देश नये क्षेत्रों में सहयोग के इच्छुक हैं। हम यह चाहते हैं कि तकनीक के क्षेत्र में हम साथ काम करें। दोनों देशों के पुराने संबंध हैं और हम एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं।

ये भी पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए इस यात्रा का खर्च
आखिरकार बिक गया विजय माल्या का किंगफ़िशर विला, जानिए किसने खरीदा
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!
वीटो शक्ति के साथ UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत!

मोदी ने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण और उसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। हम हाई स्पीड डीजल बांग्लादेश को सप्लाई करते हैं। इस क्षेत्र में निवेश की जरूरत है। हम बांग्लादेश की एनर्जी की जरूरतों को पूरा करेंगे। हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध विकसित करना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच यातायात संबंध भी हम और विकसित करना चाहते हैं, ताकि लोगों को फायदा हो और सामनों का आदान-प्रदान भी हो सके।

PM मोदी और शेख हसीना का संयुक्‍त संबोधन LIVE:

  • भारत ने हमेशा बांग्‍लादेश का साथ दिया है। हमने कई ज़ख्‍म साथ में सहे हैं। दोनों देश अपनी-अपनी सीमाओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रयासरत हैं: शेख हसीना
  • भारत, बांग्‍लादेश को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा: पीएम मोदी
  • शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है: PM मोदी
  • कोलकाता और बांग्‍लादेश के बीच बस, ट्रेन सेवा से सबको फायदा होगा। हम बांग्‍लादेश के लिए बिजली सप्‍लाई बढ़ाएंगे। डीजल सप्‍लाई के लिए पाइपलाइन बिछाएंगे: पीएम मोदी
  • बांग्‍लादेश में निवेश के लिए कई भारतीय कंपनियां समझौता करेंगी। हमने डीजल सप्‍लाई के लिए बांग्‍लादेश के साथ समझौता किया है: पीएम मोदी
  • आर्थिक मुद्दों पर भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है: PM मोदी
  • भारत बांग्‍लादेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच जुड़ाव बेहद जरूरी है, इसलिए बंगाल की सीएम के साथ बातचीत में हमने दोनों देशों के बीच बस व ट्रेन लिंक्‍स पर सह‍मति बनाई है पीएम मोदी
  • बांग्‍लादेश के साथ मित्रता का नया अध्‍याय शुरू हुआ है। बांग्लादेश और भारत को साथ मिलकर आतंकवाद का मुकबला करने की जरूरत: पीएम मोदी
  • भारत हमेशा से बांग्‍लादेश के विकास के साथ खड़ा रहा है। हम तकनीक के क्षेत्र में एक साथ आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी

Latest India News