A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live Hindi Breaking News November 16: बिहार के मोतिहारी में एनजीओ के किचन का बॉयलर फटा, 4 की मौत

Live Hindi Breaking News November 16: बिहार के मोतिहारी में एनजीओ के किचन का बॉयलर फटा, 4 की मौत

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News, Live Hindi Latest News- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of November 16

  • 12:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतीय नौसेना का एक मिग 29 प्रशिक्षण विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार के मोतिहारी में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह हुआ है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार देर रात प्रदर्शनकारियों के ठिकाने के पास एक वाहन के नीचे रखे बम में विस्फोट के कारण कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने कहा कि विस्फोट तहरीर चौक के पास हुआ जहां पिछले तीन हफ्तों से सरकार बदलने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चार नवंबर से शुरू की गई ऑड-ईवन योजना का शुक्रवार को आखिरी दिन था। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस बारे में सोमवार को निर्णय लेंगे कि योजना की मियाद बढ़ानी है या नहीं। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना की घोषणा की थी।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्रीलंकाई मतदाताओं को ले जा रही बसों के काफिले पर बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं: पुलिस

  • 9:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का बीती रात नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की। वह शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे। उन्होंने कहा,हमें उनके परिवार द्वारा उनके निधन की खबर मिली। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। यह स्तब्ध करने वाला था। नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस साल 25 फरवरी को गोवा स्थानांतरित कर दिया गया था।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रणब नंदा का हृदय गति रुकने की वजह से आज दिल्ली में निधन हो गया।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 18 कर्मचारी झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माणगांव में क्रिप्टो प्राइवेट लिमिटेड में अग्नि सुरक्षा उपकरण के प्रदर्शन के दौरान आग लग गई। आग से वहां मौजूद 18 कर्मचारी झुलस गए।