Hindi Breaking News Sept 6: जानें, आज देश-दुनिया में दिनभर क्या रहा खास
Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
Breaking News of September 6:
18:55 pm: सृजन घोटाले में इनकम टैक्स विभाग भागलपुर में कई जगहों पर कर रहा है छापेमारी।
18:31 pm: दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश, कई इलाकों में लगा जाम।
18:08 pm: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 10 सितंबर को सरकार द्वारा तेल लूट के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन।
17:16 pm: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आप विधायक सहीराम पहलवान पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना। एक युवक को साल 2016 में थप्पड़ मारने का आरोप।
16:48 pm: नोएडा के सेक्टर 59 के एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा।
16:14 pm: दिल्ली के करावल नगर के आलोक पुंज स्कूल की इमारत को गिराने का हाई कोर्ट का आदेश। खतरनाक हालत में है स्कूल की इमारत। हाई कोर्ट ने बच्चों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट करने को कहा।
15:51 pm: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, हम अकेले चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन एमआईएम हमारी दोस्त है
15:18 pm: हम जल्द चुनाव चाहते हैं, हमने अपने 99 प्रतिशत चुनावी वादों को पूरा किया है: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
14:40 pm: सृजन मामले में आयकर विभाग ने की बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा के घर छापेमारी। पुलिस की टीम भी मौजूद।
13:51 pm:नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आरोपी अमोल काले को 14 सितंबर तक पुणे सेशन कोर्ट द्वारा सीबीआई की कस्टडी में भेजा गया।
13:38 pm: कैबिनेट मीटिंग में तेलंगाना विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास। राज्यपाल से मिलने पहुंचे केसीआर।
12:09 pm: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 377 के तहत अब बिना सहमति के समलैंगिक संबंध अपराध होगा लेकिन सहमति से संबंध अपराध नही।
12:07 pm: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों और जानवर से अप्राकृतिक संबंध अभी भी रहेगा अपराध।
11:56 am: समलैंगिकता अब अपराध नहीं, धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
11:15 am: भारत बंद के दौरान एमपी में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई।
10:45 am:
10:10 am: दिल्ली में 2 + 2 द्विपक्षीय बैठक आयोजित, संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात।
09:35 am: बिहार में एससी, एसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।
09:34 am: वर्तमान में सेंसेक्स 38,110.21 और निफ्टी वर्तमान में 11,493.05 पर है।
08:50 am: हिमाचल के चंबा में 3.4 तीव्रता का भूकंप।
08:34 am: भारत बंद को लेकर कई जिलों में धारा 144 लागू
08:05 am: उत्तर प्रदेश के हरदोई में नारायणपुर सोन्दा इलाके में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, 6 घायल।
06:48 am: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच 18-20 सितंबर के बीच होगी बातचीत।
07:00 am: कोलकाता में माजेरहाट पुल दुर्घटना में मौत का आंकड़ा पहुंचा 3, फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी।
06:45 am: दिल्ली में आज पेट्रोल की दाम 79.51, डीजल 71.55 रुपए प्रति लीटर।
06:21 am: जापान के होक्काइदो द्वीप में 6.7 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके।
06:11 am: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल कुंभ मेले में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।
06:05 am: 2 बम धमाकों से दहला काबुल, 20 की मौत, 12 घायल।