Hindi Breaking News Sept 3: जानें, दिन भर के बड़े अपडेट्स के बारे में
Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
Breaking News of September 3:
05:14 pm: उत्तराखंडः उत्तरकाशी में एक वैन खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई।
04:48 pm: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर। एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 71.12 रुपये हुई।
03:50 pm: मुंबई: आतंकवादी षड्यंत्र मामले में आरोपी शरद कालस्कर को नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में जांच के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है।
03:42 pm: भारत और साइप्रस ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की उपस्थिति में मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करने और पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए आज दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
03:28 pm: मुंबई: दही-हांडी सेलिब्रेशन के दौरान दोपहर 2 बजे तक 36 लोग घायल।
03:01 pm: कर्नाटक निकाय चुनाव: कांग्रेस की जीत के जश्न के दौरान ऐसिड अटैक, 25 घायल।
02:40 pm: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में लिखा है कि उम्मीदवार के फेसबुक पेज पर 15,000 लाइक और ट्विटर पर 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए। उम्मीदवार के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट को लाइक और रिट्वीट करना जरुरी होगा।
02:11 pm: तमिलनाडु के रामेश्वरम में डीजल के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार से नाराज मछुआरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
02:05 pm: भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में शिवसेना ने 5 वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया।
01:39 pm: जापान ने चीन की ‘बढ़ती’ सैन्य गतिविधि को सुरक्षा के लिए खतरा बताया
01:10 pm: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी, मेनपुरी, बलरामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, बुदाउन, फररुखाबाद, जलाउन, मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारिश का अलर्ट जारी किया।
12:53 pm: कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन में 10 बदमाशों ने लूट ली ट्रेन, चित्रकूट के पन्हाई रेलव स्टेशन की घटना पर हुई इस घटना में तीन लोग घायल। पुलिस ने शुरू की जांच।
12:41 pm: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार।
12:24 pm: तमिलनाडु में 1 करोड़ रुपए के पुराने नोटों के साथ चार लोग गिरफ्तार।
12:06 pm: कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर, 2664 में से 2267 नतीजे घोषित, कांग्रेस 846, बीजेपी 788 और जेडीएस 307।
11:41 am: तमिलनाडु में तीन हिंदु नेताओं को मारने की साजिश में 5 आतंकवादी गिरफ्तार।
11:10 am: उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम की ओर जाने वाला हाईवे भूस्खलन के कारण बंद।
10:37 am: संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार को कहा कि समाचार संस्था रॉयटर्स के 2 रिपोर्टर को रिहा करे।
10:04 am: आज देशभर में मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई।
09:40 am: म्यांमार की अदालत ने सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन मामले में साल कैद समाचार संस्था रॉयटर्स के 2 रिपोर्टर को 7 की सजा सुनाई।
09:21 am: सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 38750 के ऊपर और निफ्टी भी 11700 के पार।
08:44 am: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिखाए गए काले झंडे, गाडी पर की गई पत्थरबाजी।
08:13 am: दिल्ली में पेट्रोल 79 और डीजल 71 रुपए के पार, लगातार नौवें दिन बढ़े दाम।
08:00 am: कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों की गणना शरू।
07:30 am: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना का 10 गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी।
06:57 am: अफगानिस्तान के कंधार में बम धमाका, 7 लोग घायल।
06:20 am: पोप ने इदलिब में सीरियाई नागरिकों की रक्षा के लिए सभी पार्टियों से आह्वान किया।