Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 23: देखें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स
इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
Breaking News of September 23:
04:53 pm: सर्जिकल स्ट्राइक एक सरप्राइज हथियार है, इसे सरप्राइज ही रहने दीजिएः आर्मी चीफ बिपिन रावत
04:15 pm: पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा, लेकिन हम देख सकते हैं कि आतंकी गतिविधियां और बॉर्डर के उस पार से आतंकियों का आना जारी हैः आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत
03:19 pm: हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर बाढ़ का पानी आने से यातायात अवरुद्ध।
02:17 pm: विशाखापत्तनम: अराकू विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व अराकू विधायक सिवरी सोमा की नक्सलियों द्वारा गोली मारकर हत्या।
12:43 pm: दिल्ली के जंतर मंतर में समाजवादी पार्टी की रैली, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव मौजूद।
11:36 am: रेवाड़ी गैंगरेप मामले के दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार।
10:55 am: आरोपों के बावजूद रद्द नहीं होगी राफेल डील, वित्त मंत्री ने कहा- कैग रिपोर्ट का करेंगे इंतजार।
10:52 am: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंची सुषमा स्वाराज।
09:39 am: पुलवामा जिले में मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़।
08:41 am: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आश्वासन दिया कि 2022 तक राज्य में नहीं होगा कोई भी कच्चा घर।
07:55 am: यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले पाकिस्तानी ईसाई पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए न्याय और समान अधिकार मांगने के लिए जिनेवा में मानवाधिकारों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के सामने इकट्ठे हुए।
06:51 am: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 82.61 रुपये प्रति लिटर और 73.97 रुपये प्रति लीटर हुई। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर और क्रमशः 78.53 रुपये प्रति लीटर हुई।
06:32 am: दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का आज रांची में शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी।