Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 11: जानें, आज दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में
Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
Breaking News of September 11:
05:49 pm: CBI ने रोहतक से चावल की बिक्री पर CGST लागू नहीं करने की एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में रोहतक के GST अधीक्षक सुदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
05:13 pm: तेलंगाना बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
04:32 pm: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हो गया। वह 68 साल की थीं।
04:08 pm: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम वादा करते हैं कि हम गंगा को दिसंबर से पहले पहले 70-80 प्रतिशत तक साफ कर देंगे।
03:57 pm: पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 1 रुपये प्रति लीटर कम करने का निर्णय लिया है।
03:00 pm: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्य में अवैध रेत खनन के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा और जून में अवैध रेत खनन में शामिल लोगों द्वारा एक पत्रकार और अन्य व्यक्ति की कथित हत्याओं पर कार्रवाई करने को कहा।
02:47 pm: भाजपा का संकल्प, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे: अमित शाह
02:11 pm: प्रधानमंत्री मोदी ने आंगनवाड़ी श्रमिकों को दिए जाने वाले वेतन में वृद्धि की घोषणा की। अब तक 3000 रुपए प्राप्त करने वाले लोगों को अब 4500 रुपए मिलेंगें। इसी तरह 2200 रुपए प्राप्त करने वाले को अब 3500 रुपए मिलेंगें। आंगनवाड़ी हेल्पर्स के लिए मानदंड भी 1500 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया गया है।
01:41 pm: केरल नन जिन्होंने जालंधर के बिशप पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया था, उन्होनें वेटिकन से न्याय दिलाने की मांग की।
01:29 pm: रघुराम राजन के बयान से स्पष्ट रूप से साबित करता है कि कांग्रेस एनपीए में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
01:05 pm: तेलंगाना के कोंडा कट्टू में भीषण बस हादसे में 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल। सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
01:00 pm: जम्मू-कश्मीर: बारामूला के सोपोर में 50 आरआर के सेना बंकर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला। सुरक्षा बलों ने इलाके को बंद कर तलाशी अभियान शुरू किया।
12:49 pm: दिलबाग सिंह को जम्मू कश्मीर का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के मामले में हस्तक्षेप करने से उच्चतम न्यायालय का इनकार।
12:40 pm: पीएनबी घोटला मामले में आरोपी मेहुल चोकसी ने वीडियो जारी कर कहा- मेरे ऊपर सीबीआई और ईडी के आरोप बेबुनियाद।
12:28 pm: उच्चतम न्यायालय ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के बारे में पूर्व के आदेश में संशोधन की मांग वाली जम्मू कश्मीर की याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा।
12:01 pm: बिहार: मंगल के भडोरा गांव में एक तालाब में डूबने के बाद चार बच्चे मारें गए।
11:38 am: मराठा आरक्षण मुद्दा: बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 15 नवंबर को अपनी पूरी रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख दी।
11:17 am: पीएनबी घोटला मामले में आरोपी मेहुल चोकसी ने वीडियो जारी कर कहा- मेरे ऊपर सीबीआई और ईडी के आरोप बेबुनियाद।
10:51 am: चित्तौड़गढ़: कथित तौर पर गाय तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, 50 गायों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त।
10:23 am: सुप्रीम कोर्ट ने फरीदाबाद के कंथ एन्क्लेव क्षेत्र में अवैध निर्माण के विध्वंस का आदेश दिया।
09:49 am: सेंसेक्स वर्तमान में 37, 9 16.84 पर, निफ्टी वर्तमान में 11,434.45 पर है। भारतीय रुपया अब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.48 पर है।
09:05 am: मध्यप्रदेश: शिवपुरी में कुनो नदी पर एक पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण गिरा।
08:31 am: इस्लामाबाद द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के शोषण के अंत की मांग के लिए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर भारी विरोध प्रदर्शन।
08:24 am: इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान सरकार चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना के तहत समझौतों की समीक्षा करने पर जोर दे रही है।
08:19 am: हंदवाड़ा के गुलुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। खोज अभियान जारी।
07:05 am: कुपवाड़ा: हंदवाड़ा के गुलुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़।
06:19 am: ट्रंप को किम जोंग उन का दूसरी बैठक की मांग करने वाला पत्र मिला