A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रविशंकर प्रसाद EXCLUSIVE: लाल किले पर तिरंगे के अपमान की राहुल गांधी ने निंदा की है क्या?

रविशंकर प्रसाद EXCLUSIVE: लाल किले पर तिरंगे के अपमान की राहुल गांधी ने निंदा की है क्या?

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

इंडिया टीवी बजट सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद LIVE- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी बजट सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद LIVE

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Live Hindi Breaking News February 02

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों से उचित प्रकार से चर्चा हो रही है.. 26 जनवरी की रैली के लिए वादा किया था कि सबकुछ शांतिपूर्ण होगा और बाद में कह रहे हैं कि हमारे कंट्रोल में नहीं थे। क्या ऐसा ही होना चाहिए।-रविशंकर प्रसाद

  • 12:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों को नया अवसर क्यों नहीं मिलना चाहिए। झांसी की बेटी किसान नए अवसर तलाशना चाहता है तो देश क्यों न पीछे खड़ा हो? न मंडी बंद होगी.. न एमएसपी खत्म होगा-रविशंकर प्रसाद

  • 12:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ट्रैक्टर रैली में जो बलवा हुआ था उसी को दोहराने दिया जाए क्या? पुलिसवाले के संयम की दाद दूंगा.. उन्होंने उफ़ की क्या.. क्या उसी प्रकरण को बार-बार दोहराने दिया जाए? वहीं सवाल है कि जो कांग्रेस पार्टी हमसे बढ़कर वादा करती है मंडियों को खोलने के लिए उनके शासन में किसानों के लिए कितना काम किया है बताने की जरूरत है क्या? -रविशंकर प्रसाद

  • 12:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लाल किले पर तिरंगे पर अपमान राहुल गांधी ने निंदा की है क्या? जिस लाल किले पर उनकी दादी, उनके पिता जी, उनका परिवार तिरंगा फहराता रहा उसकी गरिमा तार-तार की गई लेकिन राहुल ने .. वामपंथियों ने आलोचना की क्या? ये बजट की तारीफ करेंगे क्या? केरल में जाकर देखिए ना.. बड़े घरानों के लोग क्या कर रहे हैं.. देश को आगे बढ़ाने में बड़ी कंपनियों छोटी कंपनियों और आम आदमी को काम करना है। -रविशंकर प्रसाद

  • 12:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस बजट में भविष्य का मार्ग है.. स्वस्थ, स्वच्छ और सेहतमंद भारत का रास्ता है। कोरोना काल में जो 27 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया उसके अतिरिक्त प्रावधान हमने किया है। कांग्रेस पार्टी हमारी तारीफ करेगी क्या? -रविशंकर प्रसाद

  • 12:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Budget 2021- स्मृति ईरानी ने इंडिया टीवी पर कि लॉक डाउन के दौरान स्वच्छ ईंधन दिया गया, राशन दिया गया, बैंक अकाउंट में पैसा दिया गया। बजट में किसानों, ग्रामीणों के लिए योजनाएं हैं बजट इससे क्यों परेशान हैं, ये मेरी समझ से परे है।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Budget 2021- स्मृति ईरानी ने इंडिया टीवी पर कि विपक्ष बजट पर झूठी बातों को फैलाना का प्रयास कर रही है। साल 2020 आसान साल नहीं था। कल बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स के रूप में जनता पर एक पैसे का बोझ नहीं डाला है।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पंजाब : चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक शुरू, बीजेप ने किया बहिष्कार

  • 10:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अटल जी ने कहा था कि विचारों का मुकाबला विचारों से होता है। अगर हमारा विचार सही है तो लोग समर्थन करेंगे। अगर नहीं है तो हमारे विरोधी को आलोचना का अधिकार है। इसलिए इसमें हिंसा का सवाल ही नहीं उठता है। जनता को फैसला करने का अधिकार है। पश्चिम बंगाल में जो भी हिंसा हो रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। -नितिन गडकरी

  • 10:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम ममता जी से पूछना चाहते हैं कि हमने कौन से उनके काम का क्रेडिट लिया है.. वो एक काम तो बताएं।--नितिन गडकरी

  • 10:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संजय राउत सदन में आकर किसानों के मुद्दे पर सुझाव दें। कृषि मंत्री जरूर इन सुझावों पर विचार करेंगे--नितिन गडकरी

  • 10:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एंटी सोशल एलिमेंट किसानों के आंदोलन का सहारा लेकर नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, क्या ऐसे तत्वों को रोकना नहीं चाहिए। --नितिन गडकरी

  • 10:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों के आंदोलन में कुछ एंटी सोशल एलिमेंट घुस गए हैं। लाल किले पर जो कुछ भी हुआ उससे किसान संगठनों का भी नुकसान हुआ है। किसान संगठनों के प्रति लोगों की सहानुभूति कम हुई है। किसान संगठनों को भी एंटी सोशल एलिमेंट से बचकर रहना चाहिए नहीं तो इससे आंदोलन बदनाम हो जाएगा। -नितिन गडकरी

  • 10:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

     देश के कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.. देश, किसान गरीब हितों के मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए। सरकार किसानों के विरोध में नहीं है... कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस केस करती है। इसपर झगड़े नहीं करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने जो समाधान दिया था उसे भी नहीं मानेंगे, ये लोकतंत्र में कहां तक उचित है। हम किसानों की आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, सुखी संपन्न करना चाहते हैं। राजनीति करें लेकिन इस तरह से गुमराह करना अच्छा नहीं है।-नितिन गडकरी

  • 10:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के किसानों को बताना चाहते हैं कि एमएसपी रद्द नहीं होनेवाली है। हमने स्वामीनाथ की रिपोर्ट लागू की है.. साढ़े तीन लाख करोड़ मार्केट प्राइस और एमएसपी के अंतर पर दिया है। क्या यह किसी उद्य़ोगपति के लिए है? एक लाख करोड़ एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए दिया।-नितिन गडकरी

  • 10:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बजट, किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-पीएम ने ग्लोबल इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। हमारा ट्रांसपैरेंट काम है, कोई करप्शन का आरोप लगा नहीं सकता है.. रेलवे.. एयरपोर्ट.. पावरलाइन सबको मोनोटाइज कर रहे हैं। अगले 5 साल में अमेरिका, जर्मनी, जापान जैसे विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे।

  • 8:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में छाया घना कोहरा, विज़िबिलिटी काफी कम हुई

  • 7:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली हिंसा: CISF जवानों पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

    राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल क़िले पर CISF जवानों पर हमला करने के आरोपी आकाश प्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नॉर्थ दिल्ली से गिरफ्तार किया