A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की आज से शुरुआत, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की आज से शुरुआत, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>PM Modi</p>- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER PM Modi

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Seaplane का किराया, रूट, टाइमिंग और कहां से बुक करें टिकट, ये रही पूरी डिटेल

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : LIVE HINDI BREAKING NEWS OCTOBER 31

  • 1:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात: पीएम मोदी ने सी-प्लेन सर्विस का किया उद्घाटन, केवड़िया से साबरमति के लिए भरी उड़ान

  • 12:59 PM (IST) Posted by Khushbu

    देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की शुरूआत हो गई है। केवड़िया से साबरमती तक सी-प्लेन सेवा होगी।

  • 12:57 PM (IST) Posted by Khushbu

    केवड़िया से अहमदाबाद के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी-प्लेन से सफर कर रहे हैं।

  • 12:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज देश जिस मोड में काम कर रहा है, उसमें आप सभी नौकरशाहों की भूमिका न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन की ही है। आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो: पीएम मोदी

  • 12:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले के समय ट्रेनिंग में आधुनिक अप्रोच कैसे आए, इस बारे में बहुत सोचा नहीं गया। लेकिन अब देश में मानव संसाधन की आधुनिक ट्रेनिंग पर जोर दिया जा रहा है। आपने खुद भी देखा है कि कैसे बीते 2-3 वर्षों में ही सिविल सर्वेन्ट्स की ट्रेनिंग का स्वरूप बहुत बदल गया है: पीएम मोदी

  • 12:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सरदार वल्लभभाई पटेल ने सिविल सर्वेंट को देश का स्टील फ्रेम कहा था उन अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है। मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय ले, वो देश की एकता अखंडता को मज़बूत करने वाले हों: पीएम मोदी

  • 12:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज भारत की विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण कालखंड में आप हैं, वो बहुत विशेष है। जब आपका बैच काम करना शुरू करेगा,तो वो समय होगा जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में होगा। आप ही वो अफसर हैं, जो उस समय भी देश सेवा में होंगे, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा: पीएम मोदी

  • 12:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा-'एक साल पहले जो स्थितियां थी और आज जो स्थितियां हैं, उनमें बहुत बड़ा फर्क है। मुझे विश्वास है कि संकट के इस समय में देश ने और देश की व्यवस्थाओं ने जिस तरह काम किया, उससे आपने भी बहुत कुछ सीखा होगा।' 

  • 11:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की आज से शुरुआत, थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

  • 9:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों, सभी सरकारों, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज़्यादा जरूरत है:प्रधानमंत्री

  • 9:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है: PM

  • 9:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना महामारी अचानक आई, इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया, हमारी गति को प्रभावित किया है। लेकिन इस महामारी के सामने 130 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को साबित किया है वो अ​भूतपूर्व है: केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 9:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आज़ाद भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया: केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 9:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

  • 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

  • 8:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

  • 8:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।