किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना, जानिए अबतक कौन-कौन से नेता हुए संक्रमित
कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों में आम नागरिकों से लेकर मोदी सरकार के मंत्री तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं अबतक कौन-कौन से नेता पाए जा चुके हैं कोरोना संक्रमित।
नई दिल्ली. देश में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 60,975 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद देश में अब सामने आए कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख 67 हजार 323 हो गए हैं। कुल मामलों में से 24 लाख 4 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों में आम नागरिकों से लेकर मोदी सरकार के मंत्री तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं अबतक कौन-कौन से नेता पाए जा चुके हैं कोरोना संक्रमित।
पढ़ें- Coronavirus: Plasma Therapy को लेकर WHO ने कही ये बात
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली में सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेना के अस्पताल में प्रणव मुखर्जी की मस्तिष्क की सफल सर्जरी भी की गई। अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पढ़ें- रूस में तैयार हुई कोरोना की पहली वैक्सीन Sputnik V, जानिए पूरी डिटेल
गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 02 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह को डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने कुछ दिनों बाद कोरोना को मात दी। हालांकि कुछ ही दिनों थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अमित शाह को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये केंद्रीय मंत्री भी पाए जा चुके हैं संक्रमित
- केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
- केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना
यूपी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना वायरस से हुई मौत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इन मंत्रियों में से कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इनके अलावा यूपी सरकार के ये मंत्री कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
- अतुल गर्ग
- चौधरी उदयभान
- महेंद्र सिंह
- बृजेश पाठक
मध्य प्रदेश के कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में आए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के कई नेता कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। उनके अलावा मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी कोरोना संक्रमित हुए थे। कांग्रेस से भाजपा में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा शिवराज सरकार के ये मंत्री कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
- गोपाल भार्गव
- अरविंद भदौरिया
- तुलसी सिलावट
- रामखेलावन पटेल
- विश्वास सारंग
- मोहन यादव
- डॉ. प्रभुराम चौधरी
कुछ अन्य नेता जो हुए कोरोना पॉजिटिव
- कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा
- यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
- झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन
- दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन
- उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज