A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें, समाजिक दूरी के नियमों का करना होगा पालन

हरियाणा में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें, समाजिक दूरी के नियमों का करना होगा पालन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चौटाला ने कहा कि सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की खुदरा दुकानों को खोलने का फैसला किया है।

Liquor shops to open in Haryana from Wednesday- India TV Hindi Image Source : PTI Liquor shops to open in Haryana from Wednesday

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बंद शराब की दुकानें बुधवार से दोबारा खोली जाएंगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात कही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चौटाला ने कहा कि सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की खुदरा दुकानों को खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। चौटाना ने बताया कि राज्य सरकार ने शराब पर अस्थायी 'कोविड उपकर' लगाया है। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।

Latest India News