A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चेन्नई में पांच महीने बाद खुलेंगी शराब की दुकानें

चेन्नई में पांच महीने बाद खुलेंगी शराब की दुकानें

 तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि लगभग पांच महीने बाद चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों में 18 अगस्त से सरकार संचालित शराब की दुकानें फिर से खुलेंगी।

Liquor outlets to reopen in Chennai after nearly 5 months- India TV Hindi Image Source : FILE Liquor outlets to reopen in Chennai after nearly 5 months

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि लगभग पांच महीने बाद चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों में 18 अगस्त से सरकार संचालित शराब की दुकानें फिर से खुलेंगी। सरकार की एक विज्ञप्ति में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम के हवाले से कहा गया कि शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी और ग्राहकों को एक दिन में केवल 500 टोकन ही दिए जाएंगे।

इसमें कहा गया कि शराब की दुकानों पर जाने वालों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों को छोड़कर शेष तमिलनाडु में सात मई को शराब की दुकानें खुल गई थीं। कोविड-19 के यहां अपेक्षाकृत अधिक मामले होने के कारण मई में शराब की दुकानें नहीं खुली थीं।

Latest India News